नई नवेली दुल्हन को देख खुश था दूल्हा, तभी दुल्हनिया ने दिखा दी औकात!
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. इस वीडियो में नजर आ रहा दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हनिया को देखकर खुश है और शायद रंगीन सपने भी सजा रहा है. लेकिन तभी दुल्हन ने अपने होने वाले पति को औकात दिखा दी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाल स्टेज पर दूल्हा टशनमें खड़ा है. दुल्हन स्टेज पर चढ़ रही होती है. दूल्हा उसकी ओर हाथ बढ़ाता है, तो दुल्हन मुस्कुराती है. वो उसकी ओर हाथ बढ़ाती है. ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी दुल्हनिया को स्टेज पर चढ़ाने के लिए हाथ दे रहा है और लड़की भी उसके हाथों में अपना हाथ इसीलिए दे रही है. लेकिन तभी लड़की को मस्ती सूझी. लड़की की आंखें नटखट शैतानी के लिए तैयार थीं. लड़के के टशन को उसने तोड़ने का फैसला कर लिया. हाथ में हाथ आते ही वो अपने दूल्हे को तेजी से खींचती है. दूल्हे को ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी, जिससे वो लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है. दुल्हनिया चुपचाप देखती रहती है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
इतना ही नहीं, वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. साथ ही साथ ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. इंदर भगोरिया ने लिखा है कि पक्का अगले दिन लड़की को डिवोर्स पेपर मिल गया होगा. हरिंदर सिंह ने लिखा है कि अभी से ऐसी हालत है तो शादी के बाद ये क्या करेगी. बहुत ही घटिया हरकत है. विनोद ने लिखा है कि कुछ भी हो, लेकिन लड़की का मिजाज सही नहीं लग रहा है. आगे क्या होगा? वहीं, काव्या ने कमेंट किया है कि गजब बेइज्जती हो गई. अब दूल्हा सोच रहा होगा कि तुझे तो घर पर बताऊंगा. इसके अलावा कई लोगों ने अभद्र कमेंट भी किया है. हालांकि, यह वीडियो सच है या फिर मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है.