जरा हट के

लंगूर के फिराक में पेड़ पर चढ़ा बाघ… दृश्य देख आप हो जाएंगे हैरान

पीलीभीत : 6 नवंबर से पर्यटन सत्र शुरु होने के बाद से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ जहां अन्य अभ्यारण्यों में सैलानियों को केवल बाघों के पगमार्क या फिर उनके किस्से कहानियों को सुनकर संतोष करना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर पीटीआर में साइटिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी के बीच पीटीआर से कुछ ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ रहे है जिसे देख कर हर कोई हैरान है.

मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा पिछले कुछ समय से लगातार पीलीभीत के बाघों की खूबसूरती देश-दुनिया के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से ला रहे हैं. हाल ही में अर्पित ने पीटीआर की एक ऐसा फोटो साझा की है जो आपने आप में बेहद अनूठा है. आपने तेंदुओं को तो शिकार का पीछा करते करते पेड़ पर चढ़ते देखा होगा, लेकिन बाघ के मामले में ऐसा नहीं है.

पेड़ पर चढ़ा बाघ
बाघ अपने अधिक वजन वाले शरीर के कारण पेड़ पर नहीं चढ़ पाता है लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हैरतअंगेज वाक्या देखने को मिला. एक बाघ लंगूर का पीछा करते पेड़ पर चढ़ गया. बाघ की इस चहलकदमी को जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया. इसी चहलकदमी को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अर्पित कुब्बा ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इस फोटो को देख कर हर कोई दंग है कि आखिर तराई का इतना भारी-भरकम बाघ पेड़ पर कैसे चढ़ गया?

ऐसे करें रूम की बुकिंग
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. वहीं खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. वहीं अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button