स्वास्थ्य

मोटापे को हल्‍के में न लें महिलाएं!, समय रहते हो जाएं सतर्क

How to prevent obesity in women: आजकल मोटापा महिलाओं की सेहत के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है. मोटापा न केवल उनकी शारीरिक सेहत, बल्कि मानसिक सेहत को भी प्रभावित कर रहा है. तेजी से बढ़ते वजन के कारण वे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं और लाइफ से हाथ धो बैठ सकती हैं. खासकर सर्दियों में आप घर में दुबककर बैठने में ही आराम महसूस करती हैं तो बता दें कि इस तरह की गतिहीन जीवनशैली और गलत खानपान मोटापे को और बढ़ा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि मोटापा बढ़ने से महिलाएं किस तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं.

मोटापा बढ़ने से दिल की बीमारी का खतरा-
नेचर में छपे एक रिसर्च में यह पाया गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में मोटापा और इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण हृदय रोग का खतरा अधिक होता है. महिलाओं में हृदय की विफलता, विशेष रूप से “heart failure with preserved ejection fraction” और “ischemic heart disease” का जोखिम अधिक होता है. इसकी वजह  अलडोस्टेरोन और मिनरलोकॉर्टिकोइड रिसेप्टर के सक्रिय होने से, विकृत एस्ट्रोजेनिक सिग्नलिंग और उच्च एंड्रोजेन स्तर होते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button