जरा हट के

महिला को डेटिंग ऐप पर मिला आर्मी का कर्नल, ठगे 16 लाख

आजकल ऑनलाइ डेटिंग का जमाना है. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या अन्य डेटिंग साइट्स पर अंजान लोगों से मिलते हैं और फिर उनसे संपर्क स्थापित कर बातें करते हैं. अगर वो पसंद आ जाता है तो मिलना-जुलना शुरू करते हैं और तब रिलेशनशिप में आते हैं. ऐसा ही एक ब्रिटिश महिला ने भी किया, जिसने ऑनलाइन डेटिंग साइट टिंडर (Woman scammed on tinder) पर एक अमेरिकी शख्स से मुलाकात की और उससे प्यार कर बैठी. शख्स ने खुद को अमेरिकी आर्मी में कर्नल बताया. धीरे-धीरे उसने महिला से 16 लाख रुपये एंठ लिए. पर फिर उस शख्स से जुड़ी ऐसी बात सामने आई कि वो जानकर महिला चौंक गई.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार ब्रिटेन (Britain woman scam by AI colonel) की महिला मैरी करीब 60 साल की हैं. वो पिछले 20 सालों से सिंगल हैं. एक अच्छे पार्टनर की तलाश में वो टिंडर एक्सप्लोर कर रही थीं. उनकी मुलाकात माइक मर्डी नाम के एक 61 साल के अमेरिकी आर्मी के कर्नल से हुई. शख्स ब्रिटेन में ही तैनात था. उसने मैरी को अपना एक वीडियो भेजा, जिसमें व यूनिफॉर्म में नजर आ रहा था. उसे देखकर मैरी मंत्रमुग्ध हो गईं. दोनों में बातें शुरू हो गईं.

शख्स ने सुनाई झूठी कहानी
तब माइक ने मैरी को बताया कि उनकी बीवी की मौत 5 साल पहले कैंसर की वजह से हो गई है. उनके परिवार में अब कोई नहीं है, उनका कोई बच्चा भी नहीं है. माइक ने मैरी को अपनी गुजरी हुई बीवी की एक फोटो भी भेजी. मैरी को माइक के ऊपर यकीन हो गया तो उन्होंने अपना पता उसे दे दिया. कुछ दिनों बाद मैरी के घर पर एक डिब्बा आया, जिसमें एक गोल्ड फ्लावर और गहना था, साथ में एक नोट था, जिसपर लिखा था कि वो वही महिला है जिसके साथ वो रहना चाहता था.

महिला से हो गई ठगी
शख्स ने बताया कि वो नैशविले के रहने वाले हैं और रिटायरमेंट से पहले क्यूबा में एक आखिरी मिशन पर हैं. उसने बताया कि उसका और गुजर चुकी बीवी के नाम एक इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे वो मैरी की मदद से भजाना चाहता था. उसने दोबारा मैरी को वीडियो भेजा और कहा कि उसे दो भागों में पैसे भेजने होंगे, जिसके बाद महिला के पास एक ब्रीफकेस आएगा, जिसमें पॉलिसी से जुड़े पैसे होंगे. दूसरी बार पैसे भेजने के बाद महिला के पास एक कोड आना था. जब वो कोड नहीं मिला, तो उसे शख्स पर शक हुआ और उसने वो ब्रीफकेस खोलकर देखा, जिसमें कई खाली कागज थे. इस तरह उसे समझ आ गया कि उसे ठगा गया है. महिला ने करीब 16 लाख रुपये भेजे थे. फिर पता चला कि वो शख्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया था, असल में वो कोई व्यक्ति नहीं था. अब वो नेशनल फ्रॉड हेल्पलाइन के साथ मिलकर अपने खोए हुए पैसे वापिस लेने के तरीके खोज रही हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button