खेल

क्यों गाबा में बदलनी चाहिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, कारण समझिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अहम मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाएगा। पांच मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पिछले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब रोहित एंड कंपनी को हल हाल में वापसी करनी होगी। हालांकि, उसके लिए टीम इंडिया को गाबा टेस्ट में कुछ जरूरी फेरबदल करने होंगे। ये बदलाव होगा ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर। ऐसे में आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्यों टीम इंडिया बदलनी चाहिए ओपनिंग जोड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह बुरी तरह से फेल रहे। रोहित फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उनकी असली ताकत और पहचान ओपनिंग ही है। ऐसे में रोहित हर हाल में गाबा में ओपनिंग करनी चाहिए। क्योंकि एडिलेड में उनका सफल नहीं हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग में बेशक अच्छी शुरुआत दी, लेकिन विदेशी धरती पर उन्हें रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज के साथ की जरूरत है। एडिलेड में यशस्वी जायसवाल भी फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से रोहित और यशस्वी की जोड़ी के साथ गाबा टेस्ट में जाना चाहेगी।

इसमें कोई शक नहीं है कि राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग में सबको प्रभावित किया है। हालांकि, जिस तरह से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल एडिलेड में फेल हुए उसे देखते हुए एक बार फिर केएल राहुल को ही बलिदान देना होगा। ऐसे में केएल राहुल फिर से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। इससे पहले राहुल मिडिल ऑर्डर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button