जरा हट के

रोटी में देरी तो बारात लौटा ले गया दूल्हा, कुछ ही घंटे में दूसरी लड़की से कर ली शादी

चंदौली: शादी-विवाह में आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ जगहों पर कई बार खाना घट जाता है तो कभी खाना खिलाने में देरी हो जाती है. इस बात पर कई बार बाराती नाराज भी हो जाते हैं लेकिन एक बारात में तो खाने में देरी पर दूल्हा ही भड़क गया. दूल्हा सिर्फ भड़का ही नहीं बल्कि शादी से ही मना कर दिया. चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में बारातियों को खाना खिलाने में देरी हो गई तो दूल्हा और रिश्तेदार नाराज हो गए. दूल्हा रात में ही निकाह से पहले फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार ही करती रह गई. दुल्हन ने मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र देकर एसपी आदित्य लाग़्घे से की.

देर से मिली रोटी
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र हमीदपुर गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां 7 महीना पहले दुल्हन के गांव के ही मेहताब नाम के युवक के साथ शादी की बात हुई थी. 22 दिसंबर को इनकी शादी धूमधाम से चल रही थी. घरातियों ने बारातियों का मीठा खिलाकर स्वागत किया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को खाना खिलाया तभी एक बाराती ने भोजन में रोटी देर से मिलने की बात कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया.

गम में बदल गया खुशी का माहौल
इस बात पर बाराती पक्ष नाराज हो गए. बारातियों को लोग समझाते रहे लेकिन बाराती पक्ष घराती पक्ष पर इल्जाम लगाते हुए बारात लेकर वापस लौट गए. दुल्हन के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. कुछ घंटे बाद लड़के की शादी उसी के रिश्तेदार की एक लड़की से कर दी गई. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घर वालों में एक गम की लहर दौड़ गई. दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर औद्योगिक नगर चौकी पर पहुंचकर पूरी बात बताई लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो दुल्हन के परिजनों ने 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया.

7 लाख का हुआ नुकसान
दुल्हन ने एसपी आदित्य लाग्घे से 5 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 200 लोग बाराती बनकर घर पर आए थे. बारातियों का सेवा संस्कार कराकर निकाह की तैयारी की जा रही थी तभी लड़का पक्ष के लोग खाना लेट का बहाना बनाकर गाली देकर चले गए. डेढ़ लाख रुपए का दहेज उसी दिन लड़के के घर भेज दिया गया था. दुल्हन ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

मेहंदी लगाई दुल्हन के साथ न्याय
दुल्हन के भाई राजू ने बताया कि एसपी ने कोतवाल को फोन कर जानकारी ली और हम लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के पास कोतवाली से फोन आएगा लेकिन अभी तक फोन नहीं आया. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला डेस्क हर थानों पर बनवा रहे हैं जिससे महिलाओं की बात सुनी जाए और कार्रवाई की जाए, लेकिन मुगलसराय कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. जब सब पुलिस अधीक्षक महोदय ही करेंगे तो थाना किस लिए बनाया गया है. अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है और किस तरह से मेहंदी लगाई दुल्हन को न्याय देता है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button