जरा हट के

विकास की उंगलियों का कमाल; आंख पर पट्टी बांधकर करते हैं स्पीड टाइपिंग! …

रीवा. अजब रीवा में गजब का टैलेंट है, यहां जो भी होता है वह अक्सर अलग ही होता है. यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है. फिर वह चाहे बच्चा हो या जवान, एक नए हुनर के साथ उभर कर सबको चौंका ही देता है. आज हम बात करने जा रहे है विंध्य के रीवा जिले के रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक की. जिसने कुछ ऐसा ही कारनामा कर के दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

रीवा के रहने वाले विकास त्रिपाठी इतने फास्ट टाइपिस्ट हैं की पलक झपकते ही वह A से लेकर Z तक हर एक वर्ड के बाद स्पेस के साथ अल्फाबेट टाइपिंग कर देते हैं. इतना ही नहीं विकास के टाइपिंग करने का अंदाज अलग है, क्योंकि वह यह काम आंखों को खोलकर नहीं आंखो में पट्टी बांधकर करते हैं.

Assist Book off world Record ने दर्ज किया नाम
विकास के इस कारनामे को देखते हुए “Assist Book off world Record” और “India Book off world Record” में उनका नाम दर्ज किया है. विकास त्रिपाठी कंप्यूटर टाइपिंग करने में इतने माहिर है कि आंखों पर काली पट्टी बांधकर मात्र 3.62 मिली सेकेंड में A लेकर Z तक की अल्फाबेट टाइपिंग करके नया इतिहास रच दिया. जिसके लिए “Assist Book off world Record” ने उनका नाम दर्ज किया है. उनके इस हुनर को देखकर हर कोइ हैरान है कि भला कोई व्यक्ति कैसे आंख पर काली पट्टी बांधकर इतनी फास्ट टाइपिंग कर सकता है.

पिता से प्रेरित होकर सीखा टाइपिंग 
विकास त्रिपाठी रीवा स्थित रातहरा के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई रीवा में पूरी की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई विकास बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से की. विकास के पिता रीवा कोर्ट में पदस्थ हैं और बचपन से अपने पिता को टाइपिंग करते देख विकास इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने आंखों पर काली पट्टी बांधकर टाइपिंग सीख ली. और अब उसी कला से उन्होंने एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button