University of Lucknow: छात्र-छात्राओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, मिलेगा लाखों का पैकेज, देखें डिटेल्स
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप भी लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है, जिसमें शुरुआती वेतन ही लाखों में है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा विप्रो और कैपजेमिनी कंपनी मे जॉब के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र-छात्राएं आवेदन करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं. दरअसल दोनों ही कंपनी बेहद बड़ी हैं और सैलरी पैकेज भी छात्र-छात्राओं को जो ऑफर किया जा रहा है, वो बेहद शानदार है. शुरुआती दौर के लिए छात्र-छात्राओं के लिए अवसर काफी फायदेमंद होगा.
इतना मिलेगा वेतनप्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि विप्रो एचआर सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसमें बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीए, बीएचएम, बीजेएमसी और बी.एससी.(गणित ऑनर्स, सांख्यिकी ऑनर्स, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बी.एससी.-कंप्यूटर साइंस और बीएससी -आईटी को छोड़कर) के छात्र-छात्राएं आवदेन कर सकते हैं
यहां करें आवेदनप्लेसमेंट प्रभारी डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि छात्र-छात्राएं यहां पर दिए हुए लिंक https://forms.gle/oMyNoc3mL4A9LytW6 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.विप्रो के लिये रिक्रूटमेंट ड्राइव 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी. साथ ही कैपजेमिनी कंपनी में कांटेक्ट सपोर्ट ग्रुप, कैपजेमिनी एक्सीलर प्रोफाइल पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए वर्ष 2023 मेग्रेजुएट हुई छात्राएं नीचे दिये गये लिंक https://app.joinsuperset.com/join/#/signup/student/jobprofiles/91b17d89-df0e-4608-a02f-1021314224c5 पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. कम्पनियों में आवेदन करने की अन्तिम डेट 18 जनवरी 2024 है. उन्होंने बताया कि आवेदन और नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी इस लिंक में है