रोजगार

बेरोजगारों को यहां मिलेगा रोजगार, अब तक 300 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी

राज्य शासन के निर्देशानुसार युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों में नौकरी के लिए 328 युवाओं को चयन किया गया। मेले में कुल 521 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।

उपसंचालक रोजगार पी. एस. मंडलोई ने बताया कि, आयोजित रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। इस आधार पर लेकर प्राम्भिक रूप से 328 युवाओं का चयन हुआ। इनका चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव, पेकेजिंक, काउंसलर,मार्केटिंग, लेखा सहायक, सुरक्षागार्ड,एच.आर. टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए किया गया।

इंदौर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर द्वारा 14 जून 2024 शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया गया है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास 10 पोलोग्राउन्ड, इन्दौर में आयोजित हुआ। उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि, इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनिया जैसे शैफाली बिजनेस सोल्यूशन, एस.के. फायनेन्स, मेनपॉवर सर्विसेज (एसजीएस), इनोवसोर्स, अल्ट्रस्ट टेक्नोलॉजी, एसडी कन्सल्टेन्ट आदि द्वारा लगभग 600 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। इनमें मुख्य रूप से सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सैल्स, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, पेकर, बीमा सलाहकार आदि पद शामिल है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button