अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दूधमुंहे बच्चे सहित महिला की मौत, चालक की पिटाई
कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. स्टेट हाईवे के किनारे एक घर में अनियंत्रित ट्रैक्टर जा घुसा. इस हादसे में दुधमुंहे बच्चे और मासूम की बड़ी मां की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से सटे ग्राम जनकपुर में स्टेट हाईवे के समीप आज दोपहर एक ट्रेक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक घर में जा घुसा. इस दौरान घर में मौजूद डेढ़ माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घर के पास खलिहान में काम कर रही 55 वर्षीय महिला, जो बच्चे की बड़ी मां थी वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
घटना के बाद मृतक के परिजनों और गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी को पकड़ लिया और उन्हें रस्सी से बांधकर पिटाई की. मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देते हुए भीड़ को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है.