छत्तीसगढ़

सड़क किनारे डबरी में जा घुसी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, 6 की मौत

 बलरामपुर। जिले के बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद डबरी में जा घुसी। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। डबरी में डूबी स्कॉर्पियो के ड्राइवर को कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं घायलों को राजपुर अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सभी स्कार्पियो सवार कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। तभी शाम करीब 8.30 बजे बुढा बगीचा मुख्य मार्ग पर स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर किनारे डबरी में जा घुसी।

मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। हादसे में चालक बालेश्वर प्रजापति पिता झगरू गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त चंद्रावती पति संजय मुंडा, कृति पिता संजय मुंडा, संजय मुंडा पिता वासुदेव, उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगल दास पिता धनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पिता हरिलाल के रूप में हुई है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button