अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन में युद्ध पर ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बात दी खास सलाह
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा की। ट्रंप ने पुतिन को यूक्रेन में युद्ध न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई। ट्रंप ने चुनाव के दौरान कहा था कि वो जल्द ही इस युद्ध को रुकवा देंगे।
युद्ध समाप्त करने की कही थी बात
बता दें कि चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह “एक दिन के भीतर” युद्ध को समाप्त करने का समाधान खोज लेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह ऐसा कैसे करेंगे।