पति की मौत से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटे ने देखा शव
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले फिजिकल थाना क्षेत्र में कमलागंज घोसीपुरा क्षेत्र में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आपको बता दें की रात को जब साथ में सो रहा बेटा उठा तो उसने फांसी के फंदे पर अपनी मां को लटका हुआ देखा, महिला के पति की डेढ़ साल पहले ही मौत हुई है। तभी से महिला परेशान चल रही थी और बीमार रहने लगी थी फिजिकल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमलागंज में रहने वाले रूपेंद्र शाक्य ने बताया कि उनके भाई की मौत डेढ़ साल पहले छत से गिरकर हो गई थी, तभी से भाई की पत्नी आरती परेशान और बीमार रहने लगी थी। उनके एक 13 साल का बेटा भी है रात में मां और बेटा साथ में सो रहे थे, सुबह जब बेटे ने देखा तो मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी महिला ने सुसाइड क्यों किया है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।