आज बनारस से परचा भरेंगे PM मोदी, भव्य समारोह में 12 राज्यों के CM होंगे शामिल; जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने रथ पर सवार होकर बनारस में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. फिर रात 9 बजे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में विशेष पूजन अर्चन की. रात को पीएम स्थानीय बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में ही रुके हैं. आज प्रधानमंत्री का वाराणसी से लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन का भव्य कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (14 मई) का कार्यक्रम :-
सुबह 8.20 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से निकलेंगे.
सुबह 8.40 बजे अस्सी घाट पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे.
सुबह 9.50 बजे अस्सी घाट से निकलकर सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे.
लगभग 15 मिनट बाबा काल भैरव की पूजा करके पीएम कलेक्ट्रेट के लिए सुबह 10.15 बजे निकलेंगे.
सुबह 10.35 बजे से सुबह 11.30 बजे तक का समय कलेक्ट्रेट में आरक्षित रखा गया है.
सुबह 11.30 बजे से सुबह 11.50 बजे तक नामांकन दाखिल होगा.
सुबह 11.55 बजे कलेक्ट्रेट से निकलकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे.
दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष सेंटर में पीएम प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.
दोपहर लगभग 2.30 बजे पीएम वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पड़ने वाली गंगा सप्तमी के दिन स्नान कर मां गंगा को नमन भी कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग के साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है. पुष्य नक्षत्र में यदि किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे.
अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत नामांकन में कई दलों के अध्यक्ष होंगे शामिल
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे. इसके अलावा एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि मौजूद रहेंगे.