जमीन को अपने नाम कराने बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक कलयुगी बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, पहले आरोपी बेटे अपनी प्रेमिका से ही पिता का चक्कर चलावा, लेकिन वह अपने इस नापाक मंसूबों में सफल नहीं हो पाया। जिस वजह से पिता की गलादबा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस दौरान दोनों ने जो कहानी बताई उसे सुन पुलिस के होश उड़ गए।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। जहां बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के शक में बेटे और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। बेटे ने बताया कि पिता मां से अलग रहते थे इस दौरान उसने प्रेमिका के साथ प्लान बनाया औऱ अपनी प्रेमिका को पिता से नजदीकियां बढ़ाने बढ़ाने फिर जमीन को अपने नाम कराने का प्लान बनाया, लेकिन उन्होंने जमीन को नाम करने से मुकर गए जिस वजह से उनकी हत्या कर दी।
पहले पिलाई शराब फिर की हत्या
मृतक के बेटे ने बताया कि प्रेमिका संगीता से अपने पिता की मुलाकात कराई। उसके बाद दोनों ने मिलकर पिता को जमकर शराब पिलाई। उसके बाद संगीता ने अपने जाल में फंसाते हुए जमीन उसके नाम करने के लिए कहा. इस दौरान उसने जमीन नाम करने से मना कर दिया। प्लान चौपट होता देख बेटा धर्मेश आग बबूला हो गया और फिर प्रेमिका के साथ मिलकर पिता को जमकर पीटा। उसके बाद दोनों ने मिलकर बोरवेल में फेंक दिया। जिससे पिता की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टर्माम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बेटे और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।