जरा हट के

इस प्रेमी कपल ने कर ली अजब-गजब तरीके से शादी

Farrukhabad News: बातचीत से शुरू हुई कहानी कब प्रेम में बदल गई पता ही नहीं चला. फिर चाहे कोई कुछ भी कहे दोनों एक दूसरे के होकर ही रहे. यह प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की है. पुलिस ने माता-पिता की मौजूदगी में प्रेमी युगल की हनुमान मंदिर में शादी की रस्म पूरी कराई. वर और वधू ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई. इसके बाद मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म पूरी की गई. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ देने की कसम खाई.


फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी दिनेश कुमार की पुत्री दुर्गा का मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथल नगला निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र अमित सक्सेना से करीब 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं. ऐसे में दोनों आपस मे शादी करना चाहते थे. युवक की दूसरी जगह शादी तय हो गयी थी. ऐसे में बीते दिनों दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की वही इन दोनों को बरामद कर लिया. युवक और युवती ने पुलिस के सामने बालिक होने का दावा किया.


इस पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सोलंकी ने दोनों पक्षों के माता-पिता तथा प्रेमी युगल को बुलाया. इसके बाद दोनों पक्षों में आम सहमति हो गई. फिर क्या था. दोनों का सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में विवाह करवा दिया गया. इस दौरान प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई और खुशी-खुशी दोनों घर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान ग्राम प्रधान यूसुफ, श्याम सुंदर अग्निहोत्री आदि लोग भी उपस्थित रहे.

शादी देख लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन 
दूल्हा-दुल्हन के अलावा इस अनोखी मंदिर वाली शादी में और भी कई लोग पहुंचे. लोग इस अजब-गजब प्रेम कहानी पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button