सही तरीका आना चाहिए, ₹2 में एकसाथ साफ हो सकते हैं लिवर-किडनी, एक-एक हिस्से से निकलेगी गंदगी
रोजाना शरीर की अंदर से सफाई करना जरूरी है। क्योंकि हर दिन शरीर के अंदर टॉक्सिन पैदा होते हैं। यह खून, किडनी, लिवर, फेफड़े आदि में जम जाते हैं। अगर इनकी सफाई न की जाए तो फिर कैंसर, इंफेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। मगर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रोबिन शर्मा का कहना है कि आप एक दिन में केवल ₹2 में पूरे शरीर की सफाई कर सकते हैं।
एक्सपर्ट ने बताया कि ₹2 में लिवर-किडनी या पूरे शरीर को डिटॉक्स करने के लिए आपको जौ लेने का सही तरीका आना चाहिए। इससे डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर सेवन करने से केवल 30 दिन के अंदर 9 समस्याओं में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि जौ का इस्तेमाल कैसे करें और इससे सुधरने वाली 9 बीमारी कौन-कौन सी हैं।
डॉ. रोबिन शर्मा ने लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने का तरीका बताया है। जब किडनी या लिवर टॉक्सिन के संपर्क में आता है तो उसका कामकाज बिगड़ने लगता है। जिसकी वजह से सूजन आ सकती है और धीरे-धीरे अंग डैमेज भी हो सकते हैं।
लिवर में टॉक्सिन की समस्या
किडनी में विषाक्त पदार्थ की समस्या
पूरी बॉडी से टॉक्सिन निकलेंगे
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन किडनी स्टोन
पीसीओडी या पीसीओएस
ज्यादा वजन होना
डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर