डाकघर में 6 लाख की चोरी का खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी
धमतरी. पोस्ट ऑफिस मुख्य डाकघर धमतरी में लगभग 6 लाख की रातों रात चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चोर उत्तरप्रदेश के हैं. दोनों आरोपी इसके पहले भी कई राज्यों में चोरी कर चुके हैं. दोनों जेल में मिले थे तब चोरी की योजना बनाई थी. आरोपियों के पास से चोरी की रकम 1 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया गया. बाकी पैसों को ऑनलाइन जिनके खाते में ट्रांसफर किया है उनको पुलिस ने फिलहाल होल्ड करा दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपी आसिफ रजा और सूरज यादव उत्तरप्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं. आसिफ वेल्डर का काम करता है और सूरज कम्बल बेचता है. दोनों लूट और चोरी के आरोप में गुजरात के भरूच जेल में मिले थे. वही से ये दोस्त बने और महासमुंद के डाकघर में चोरी की नाकाम कोशिश की थी. चोरी में असफल होने के बाद दोनों ने गूगल मैप से धमतरी का डाकघर ढूंढा. दिन में रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया.
अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए चोरी के पैसे
चोरों ने डाकघर से उड़ाई रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया था, जिसमे से 1 लाख 70 हजार की रकम होल्ड करा दी गई है. करीब डेढ़ लाख नगद बरामद किया गया है. कुछ पैसे ये ऐश अय्याशी में खर्च कर चुके हैं. बाकी रकम की तलाश जारी है.