‘संतरे का जूस’ पीने गई थी महिला, पर ‘किस्मत’ ने मिनटों में बना दिया करोड़पति!
हर कोई चाहता है कि अपनी ज़िंदगी में वो कुछ ऐसा कर सके कि उसकी लाइफ में खूब पैसा आ जाए. कुछ लोग इसके लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और सही वक्त का इंतज़ार करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बैठे-बैठे पैसा मानो चलकर मिल जाता है. ऐसे लोगों को आप किस्मत का धनी मान सकते है, जिन्हें आराम से धन मिल जाए.
कहते हैं हमारी किस्मत हमें उस जगह तक ले ही जाती है, जहां हमें पहुंचना होता है. कम से कम अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ. उसे संतरे के एक जूस ने करोड़पति बना दिया. ये कहानी बेहद दिलचस्प है. इसमें महिला को इस पल में ये पता ही नहीं होता कि अगले पल उसका भाग्य उसे क्या देने वाला है.
ये कहानी अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली कैली स्पाहर की है. महिला केनर्सविले में Quality Mart से संतरे का जूस खरीदने के लिए पहुंची थी. पहले तो जूस लेकर वापस लौट रही थी लेकिन तभी उसकी नज़र वहां मिल रहे नए लॉटरी टिकट पर पड़ी. उसके दिमाग में तुरंत ही ये बात आई कि एक स्क्रैच कार्ड उसे भी लेना चाहिए, क्या पता कुछ पैसे मिल ही जाएं. महिला ने 20 डॉलर यानि करीब 1700 रुपये का स्क्रैच ऑफ कार्ड ले लिया.
केली ने इस कार्ड को खरीदने के बाद तुरंत ही इसे स्क्रैच करने का फैसला किया. केली बताती हैं कि उन्होंने देखा कि उन्हें 20 डॉलर के कार्ड $250,000 का इनाम मिला है और वो यकीन नहीं कर पाईं. भारतीय मुद्रा में ये अमाउंट 2,10,98,007 रुपये है. केली का कहना है कि ये उनके लिए ज़िंदगी बदल देने वाली जीत है, इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को बहुत मदद मिलेगी. उनके लिए काफी कुछ करने के रास्ते खुल गए हैं.