मजदूर को मिला हीरा…नीलामी में बढ़ती ही गई बोली, इतने करोड़ पर ठहरी
सागर: हीरों की नगरी पन्ना में नीलामी खत्म हो गई. इस बार 5 करोड़ से अधिक की कीमत के हीरे खरीदे गए, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चर्चा 32 कैरेट 80 सेंट वाले नायाब हीरे की हो रही है. क्योंकि, इस हीरे ने एक मजदूर को करोड़पति बना दिया है. दिहाड़ी मजदूर को इसकी कीमत दो करोड़ 22 लाख 72 हजार से अधिक मिली है.
इस हीरे ने स्वामी दीन पाल की 3 महीने में किस्मत पलट दी. हीरा नीलामी में देश भर से आए पारखियों द्वारा इसी नायाब हीरे पर को सबसे ज्यादा दाम खर्च किए गए. हीरा 32.80 कैरेट वजन का 6 लाख 76 हजार रुपये के भाव से कुल 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में विक्रय किया गया. इसे पन्ना के ही सतेंद्र जड़िया ने खरीदा है.
कीमत से 72 लाख अधिक बोली लगाई गई!
सितंबर के महीने में स्वामी दिन को यह हीरा उथली खदान से प्राप्त हुआ था. तब हीरा पारखी द्वारा इसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई थी, लेकिन जब यह नीलामी में आया तो इसे देखकर हर एक व्यापारी अपना बनाना चाह रहा था, यही वजह रही कि इसकी कीमत 2 करोड़ 20 लाख से भी ऊपर पहुंच गई थी.