बॉलीवुड में क्यों नहीं होते मेल हेयर स्टाइलिस्ट? डायरेक्टर ने किया खुलासा
नई दिल्ली. बॉलीवुड के टैलेंटेड डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने हाल ही में एक शॉकिंग खुलासा किया है. अपना हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि क्यों बॉलीवुड में एक्ट्रेस के मेकअप दादा और हेयर दीदी होते हैं. क्यों कोई मेल हेयर स्टाइलिस्ट नहीं होते.
डायरेक्टर ने हाल ही में ऐसा सनसनी खेस खुलासा किया है और एक अजीब कारण बताया है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के लिए फीमेल हेयरस्टाइलिस्ट रखे जाते हैं. निखिल और एक्टिंग की दुनिया से जुड़े कुछ लोग एक राउंड टेबल पर महिलाओं की बराबरी की बात कर रहे थे. इसी दौरान निखिल ने बताया कि फिल्मों में स्पॉट बॉय हमेशा लड़के होते हैं, लेकिन हेयरस्टाइल बनाने के लिए दीदी होती हैं क्यों?
ये है फीमेल हेयर स्टाइलिस्ट रखने की वजह
अमेजन प्राइम के ओ वुमनिया राउंडटेबल में ऋचा चड्ढा, अनन्या पांडे, अनुपमा चोपड़ा, और निखिल आडवाणी शामिल हुए थे. इसी दौरान महिलाओं और पुरुषों के काम में अंतर होने का जिक्र हुआ. कुछ लोगों ने कहा कि महिलाओं को अब हेयर, मेकअप और वारड्रोब के अलावा भी कई जगहों पर काम मिलने लगा है. लेकिन निखिल ने अचानक कहा कि मेरे पास हेयर-मेकअप से जुड़ी एक दिलचस्प किस्सा है. मैं बताता हूं, हेयर दीदी क्यों होती है और मेकअप दादा क्यों होते हैं.
क्यों पुरुष नहीं बनते हेयर स्टाइलिस्ट?
अपनी बात आगे रखते हुए निखिल ने कहा, ‘अगर महिला हेयर स्टाइलिस्ट होती हैं और वो आपके बालों को छूएगी तो आप उत्तेजित नहीं होंगे. वहीं पुरुष (महिला की पीठ पर) छूते हैं तो वहां सेक्शुअल चीज होती है जिससे उत्तेजना होती है. ऐसा उनका लॉजिक है हमने मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ काम कर रहे थे तो हमें उन्हें एक महिला को रखने के लिए कहा गया था. इसीलिए मेकअप के लिए पुरुष होते हैं और बालों के लिए दीदी।’
बता दें कि निखिल आडवाणी की बात सुनकर उस दौरान ऋचा चड्ढा काफी हैरान हो गई थीं. उस दौरान निखिल ने ये भी बताया कि यूनियन इस चीज की इजाजत नहीं देती है.