छत्तीसगढ़

कार ने बछड़े को 1 किमी तक घसीटा, मां ने दूसरी गायों के साथ मिलकर कार चालक को दौड़ाया

रायगढ़. शहर के सुभाष चौक में आज एक मार्मिक हादसा हुआ है. दरअसल, एक तेज रफ्तार कार एक किलोमीटर तक गाय के बछड़े घसीटता ले गया. बछड़े को फंसा देख गायों ने कार के पीछे दौड़ लगाई, न केवल दौड़ लगाई बल्कि चौक के पास कार को घेर भी लिया. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब एक शख्स पास गया तो पूरा माजरा समझ आया. इसके बाद कार के नीचे दबा बछड़ा बाहर निकाला गया.

घटना दोपहर दो बजे के आसपास की बताई जा रही हैं. कार चालक स्टेशन से कार के बछड़े को चपेट में लेने के बाद करीब एक किलोमीटर तक सुभाष चौक तक घसीटते ले गया. गायों के कार को रोके जाने के बाद लोगों ने कार को उठाकर बछड़े को निकाला, जिसका एक पैर टूट गया था. घायल बछड़े को इलाज के लिए भेजा गया.

हिरासत में कार चालक

इस वाकये के दौरान कार में बैठी महिला तो बाहर आ गई. लेकिन कार चालक बाहर नहीं निकला. बाद में पुलिस के आने पर आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया. कार के नंबर प्लेट के ऊपर अजजा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष और जनपद सदस्य लिखा हुआ था.

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जगजोत सिंह भल्ला ने बताया कि घटना दो बजे के पास की है, उन्हें घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी के नाम पर कार्रवाई किए जाने के संबंध में एक आवेदन दिया गया है. जिसमें कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है.

“बेजुबान है, लेकिन इनमें भी जान है”

घटना के बाद बछड़े को दूध पिलाती की मां. बछड़े के उपचार के दौरान भी मां साथ खड़ी रही.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button