टॉय कार में दुल्हन ने मारी ऐसी एंट्री, मौजूद मेहमानों को चकित कर दिया!
इस वक्त मौसम शादी-ब्याह का चल रहा है. ऐसे में हर रोज़ हमें इंटरनेट पर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो आम शादियों से अलग हो. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ न कुछ अलग करते ही रहते हैं. कोई वॉर गन मशीन पर बैठकर वेन्यू तक आता है तो कुछ लोग क्रेन का इस्तेमाल करके अपनी एंट्री को शानदार बनाते हैं. वैसे आज हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं, वो इन सबसे अलग है.
शादी का समारोह हो, तो सभी मेहमानों को इंतज़ार रहता है दूल्हा और दुल्हन की एंट्री का. उस पर भी अगर कपल क्रिएटिव हो, तो कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है, जैसा इस वीडियो में मौजूद है. शादी के तैयार ये जोड़ा बिना किसी ज्यादा तामझाम के जिस तरह शादी के वेन्यू पर आता है, वो वहां मौजूद मेहमानों को चकित कर देता है. वे तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं.
इसे कहते हैं सनसनीखेज एंट्री
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की वेडिंग हॉल में सभी मेहमान बैठे हुए हैं और वे दूल्हा-दुल्हन के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. सभी ने अपने-अपने मोबाइल को हाथ में ले रखा है, ताकि वे इसे रिकॉर्ड कर सकें. आमतौर पर दुल्हनें नाचती-गाती हुई या फिर अपने दूल्हे का हाथ थामकर आती हैं, लेकिन यहां कुछ अलग ही माहौल है. दुल्हन फास्ट एंड फ्यूरिस स्टाइल में टोकियो ड्रिफ्ट गाने पर एक टॉय कार में सनसनाती हुई एंट्री लेती है. दूल्हा भी उसके पीछे ही होता है और पास में आकर वो दुल्हन के चारों ओर इस तरह चक्कर काटता है कि लोग हैरान रह जाते हैं.
लोगों ने कहा- गजब की जोड़ी है
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pubity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने मज़ेदार कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ये दूल्हे का आइडिया होगा लेकिन दुल्हन मान गई, इसके लिए उसकी तारीफ करनी पड़ेगी. एक अन्य यूज़र ने लिखा- मुझे ये आइडिया क्यों नहीं आया.