2002 की वो फिल्म, जिसके आगे नतमस्तक हो गया था बॉक्स ऑफिस
साल 2002 में जब फिल्म ‘राज’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी. इतना ही नहीं इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. फिल्म ‘राज’ को आज भी सबसे डरावनी फिल्म के रूप में देखा जाता है.
नई दिल्ली. आज हम बात उस डरावनी फिल्म की करने जा रहे हैं, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. ये वो फिल्म थी जिसे लोग आज भी बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं और उस फिल्म का नाम है ‘राज’. इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए थे, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी. बॉलीवुड में ऐसी कुछ ही हॉरर फिल्में बनी हैं, जो रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई हों और उनमें से एक थी ‘राज’. साल 2002 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे शायद आप भी अनजान होंगे.
जब भी कभी डिनो मोरिया (Dino Morea) का नाम सामने आता है, तो हमारे दिमाग में फिल्म ‘राज’ का नाम घूमने लगता है. वो इसलिए, क्योंकि यही वो एक फिल्म थी, जिससे आज भी डिनो मोरिया जाने जाते हैं. डिनो मोरिया का फिल्मी करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा.
22 साल के करियर में सिर्फ एक ‘राज’ ही ऐसी फिल्म थी, जिसने उन्हें पहचान दी. बाकी उनकी लगभग फिल्में या तो डिजास्टर रहीं या फिर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. साल 2002 में जब ‘राज’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छाई थी कि इसकी चपेट में न सिर्फ सुपरस्टार सलमान खान, बल्कि अजय देवगन और अक्षय कुमार भी आ गए थे.
यह फिल्म रिलीज के साथ ही सीधे लोगों के दिलों पर उतर गई थी. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी हॉरर फिल्म थी, जिसने सिनेमाघरों में लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. शानदार म्यूजिक इफेक्ट तो थे हीं, साथ ही साथ इस फिल्म की कहानी भी काफी दमदार थी.
एक हॉरर फिल्म होने के साथ-साथ ‘राज’ में थ्रिलर और लव स्टोरी भी लोगों को देखने को मिली थी. फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे और कई गाने तो आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं.