Champions Trophy 2025: PAK नहीं जाएगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को नहीं स्वीकारा, तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी तैयार है.
BCCI के सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए टीम को वहां भेजने से इनकार कर दिया है. भारत सरकार ने बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि वो ICC के समक्ष खिलाड़ियों की सुरक्षा और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर मजबूत तर्क रखे. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि अगर PCB टूर्नामेंट होस्ट करने से मना करता है, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है. भारत सरकार ने विदेशी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर भी कोई समस्या न होने का आश्वासन दिया है.
PCB ने बीसीसीआई के सामने रखा था ये प्रस्ताव
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था, जिसे बोर्ड मना कर चुका है. इसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने से भी इनकार कर दिया. यहीं पूरा मामला फंस गया है. साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई है.
ICC ने BCCI से क्या पूछा था?
बीसीसीआई द्वारा टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद आईसीसी ने BCCI से इसकी वजह पूछी थी और लिखित में जवाब मांगा था. ANI ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से लिखा था कि PCB ने ICC से भारत के जवाब की लिखित कॉपी मांगी है.
PCB ने ICC को लिखा था- पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता भारत
इस पूरे ड्रामे के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने आईसीसी से जवाब मांगा था कि आखिर क्यों टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आ सकती. PCB स्पोक्सपर्सन ने बताया था, पाकिस्तान में सुरक्षा की दिक्कत नहीं है, इसलिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने यहां का दौरा किया था. जब ये टीमें आ सकती हैं तो टीम इंडिया क्यों नहीं?
29 नवंबर को बड़ा दिन है…
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के साथ इस टूर्नामेंट को कराने के लिए राजी नहीं हो रहा. इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए ICC ने 29 नवंबर को बैठक रखी है. इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल फाइनल किया जा सकता है.