पिंक बॉल टेस्ट प्रैक्टिस मैच में PM XI को टीम इंडिया ने 5 विकेट से चटाई धूल
कैनबरा: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में दमदार खेल दिखाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की है। पिंक बॉल से खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा और शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया। इसके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी छाप छोड़ी। भारत और पीएम इलेवन के बीच पिंक बॉल से दो दिनी प्रैक्टिस मैच बारिश के कारण सिर्फ 46-46 ओवरों का खेला गया। खेल का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था।
ऐसे में दूसरे दिए पीएम इलेवन में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित किए 46 ओवर में सैम कॉनस्टास के शतक से 43.2 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पीएम इलेवन के खिलाफ इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने अपने हिस्से के पूरे 46 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें उसने 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया। इस तरह एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया की पिंक बॉल से दमदार शुरुआत हुई है।
पर्थ टेस्ट मैच से पहले चोटिल होने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रैक्टिस में दमदार खेला का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने 62 गेंद में 50 रनों की खेली और इसके बादव रिटायर हर्ट आउट हुए। शुभमन ने अपनी इस पारी में कुल 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल (45) और केएल राहुल (27) भी अपनी अच्छी लय में नजर आए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वॉर्म अप मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाज के लिए उतरे थे, लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं रहा और वह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में नीतिश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42-42 रनों की दमदार पारी खेली। बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने आसानी से पीएम इलेवन के 240 रन के स्कोर को पार कर लिया।
टीम इंडिया के लिए पीएम इलेवन के खिलाफ इस प्रैक्टिस मैच में हर्षित राणा ने अपना कमाल दिखाया। हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए इस मैच में 6 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। हर्षित के अलावा आकाशदीप सिंह के खाते में भी दो विकेट आया जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिए। पिंक बॉल से इस प्रैक्टिस मैच के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरे।