मध्यप्रदेश

छात्र का किडनैप, 10 लाख की मांगी फिरौती, छोटी से गलती से पकड़े गए बदमाश

रायसेन : मध्य प्रदेश के रायसेन में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जहां जिले के बरेली थाने के तहत महेश्वर में नाबालिग छात्र का अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 5 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में नाबालिग का अपहरण किया और फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपए की मांग की। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अहम भूमिका निभाते हुए परिजनों की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों को पकड़ लिया। बरेली पुलिस ने 50 हजार का इनाम जिले की पुलिस को देने की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने लोन चुकाने के लिए अपहरण किया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने उनके चंगुल से बच्चे को सकुशल बरामद किया है। वहीं अपहरण में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की है।

हैरान कर देने वाला मामला जिले के महेश्वर गांव का है। जहां मकरंद सिंह धाकड़ के 13 वर्षीय नाबालिग को 5 बदमाश फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर बाड़ी की तरफ ले गए। जहां उन्होंने बच्चे को बंधक बनाकर रखा। अपहरणकर्ताओं ने लड़के के परिजनों से मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती की रकम मांगी। नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार एसपी पंकज कुमार पांडे सहित जिले का पूरा पुलिस अमला नाबालिग बच्चे को छुड़ाने सक्रिय हो गया और देर रात तक बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया। साथ ही फिरौती की रकम मांगने वाले एक आरोपी को तुरंत ही पकड़ लिया गया था। जिससे बाकी के आरोपी पकड़ में आ गए।

आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के रईसजादों जैसे शौक है। फिल्मी स्टाइल में नाबालिग लड़के का अपहरण कर अपने शौक पूरे करने के लिए उन्होंने एक सामान्य घर के नाबालिग छात्र को किडनैप किया। हालांकि किडनैपरों को बरेली पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दबोच लिया।

बताया गया कि बरेली से कल शाम कोचिंग पढ़कर घर वापस अपने गांव महेश्वर बरेली जाने के लिए छात्र बस का इंतजार कर रहा था। तभी आल्टो कार से चार आरोपी आये और उसे रास्ता पूछने के बहाने पास बुलाया। उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर हाईवे से बाड़ी तरफ ले गए। अपहरणकर्ता सक्रिय हुए और छात्र के पिता को 10 लाख की  फिरौती के लिए मोबाइल फोन लगाया और बेटे से भी बात कराई। छात्र के पिता मकरन्द सिंह ने बरेली पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और देर रात तक अपह्रत युवक को छुड़ाया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है। बरेली पुलिस ने 50 हजार का इनाम जिले की पुलिस को देने की घोषणा की।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button