तकनीकी

एक्स पर बंद करें हैशटैग का इस्तेमाल, लगते हैं बदसूरत-Elon Musk

नई द‍िल्‍ली. अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट में #loved और #justice जैसे हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं है. दरअसल, एक्स के सीईओ एलन मस्क ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है क‍ि अब हैशटैग की कोई जरूरत नहीं है. मस्‍क ने कहा क‍ि ये न केवल अनावश्यक हैं बल्कि ये बदसूरत भी द‍िखता है. हाल ही में ग्रोक से हैशटैग को लेकर सवाल क‍िया गया था क‍ि क्या हैशटैग अभी भी प्रासंगिक हैं? इस पर मस्क ने अपनी खास बेबाकी से कहा कि कृपया हैशटैग का इस्तेमाल करना बंद करें. सिस्टम को अब उनकी जरूरत नहीं है और वे बदसूरत दिखते हैं.

मस्‍क के इस टिप्पणी के बाद इस बात पर चर्चा बढ़ गई है क‍ि हैशटैग, जो कभी डिजिटल सर्च का शक्तिशाली टूल था, क्‍या अब एक्स पर उसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है? बता दें क‍ि हैशटैग, ट्रेंडिंग विषयों को खोजने और स्पेसिफिक कन्वर्जन में शामिल होने में मदद करने के लिए बनाए गए थे. लेक‍िन अब ऐसा लगता है क‍ि ये एक एक पुराने इंटरनेट युग की बात हो गई है, ज‍िसका अब स‍िर्फ अवशेष बचा है.

क्‍या भव‍िष्‍य में नहीं रहेगा हैशटैग?
एक्स के सिस्टम अब इतने स्मार्ट हैं कि वे यूजर्स को उनके पोस्ट पर एक दर्जन हैशटैग लगाने की जरूरत के बिना उससे जुडे कंटेंट को सामने ला सकते हैं. चाहे वह ब्रेकिंग न्यूज हो, वायरल ट्रेंड हो या कोई चर्चा हो, एक्स के एल्गोरिदम कंटेंट का पता लगा सकते हैं और उसे ऑर्गेनिक रूप से बढ़ावा दे सकते हैं.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button