तकनीकी

Starlink की सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस?, बदल सकती है इंटरनेट और कॉलिंग की दुनिया

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में अपनी नई “डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट कम्यूनिकेशन”सर्विस लॉन्च की है। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि यह सैटेलाइट से सेलफोन को कनेक्ट करने वाली सर्विस है। सवाल उठता है कि यह पहले से अलग कैसे है? तो बता दें कि पहले स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस में एक रिसीवर और वाई-फाई राउटर की जरूरत होती थी। लेकिन नई DTC सर्विस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी सीधे आपके मोबाइल फोन से होगी। इसमें स्टारलिंक सैटेलाइट और आपके स्मार्टफोन के बीच किसी रिसीवर या टॉवर की जरूरत नहीं होगी।

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

स्टारलिंक की DTC सर्विस का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जहां नेटवर्क कवरेज मौजूद नहीं है। साथ ही जो नेटवर्क रिसीव करने के लिए रिसीवर या कोई थर्ड पारी इंस्टॉलेशन नहीं चाहते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कई टेलिकॉम कंपनियां स्टारलिंक की इस शानदार कनेक्टिविटी के साथ साझेदारी कर रही हैं। स्टारलिंक का दावा है कि यूएस की T-Mobile, कनाडा की Roges, न्यूजीलैंड की One NZ, जापान की KDDI और ऑस्ट्रेलिया की Optus, स्विटजरलैंड की Salt जैसी टेलिकॉम कंपनियां DTC सर्विस चाहती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसी सर्विस से मोबाइल नेटवर्क का भविष्य बदलने वाला है।

मोबाइल टॉवर की नहीं होगी जरूरत

डायरेक्ट सैटेलाइट टू सेलफोन कनेक्शन सर्विस मोबाइल टॉवर की जरूरत खत्म कर देंगे। इस टेक्नोलॉजी की मदद से साल 2025 तक ऐसे इलाकों तक इंटरनेट पहुंच जाएगा, जहां मौजूदा वक्त में मोबाइल कवरेज मौजूद नहीं है।

भारत में कब होगी स्टारलिंक की लॉन्चिंग

केंद्र सरकार की ओर से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया जारी है। सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए प्रशासनिक तरीका अपनाया जाएगा, जो कि एक ग्लोबल प्रक्रिया है। स्पेक्ट्रम प्राइसिंग टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया तय करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि साल 2025 की शुरुआत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद सरकार की ओर से लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टारलिंक को मंजूरी दी जा सकती है।

कितनी होगी कीमत

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की प्राइसिंग शुरुआती दिनों में ज्यादा हो सकती है। लेकिन अगर मार्केट में कंप्टीशन होता है, तो प्रमोशनल ऑफर के तहत फ्री सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ऑफर की जा सकती है। साथ ही इंस्टॉलेशन में डिस्काउंट दिया जा सकता है।

कितनी होगी स्टारलिंक इंटरनेट की स्पीड

स्टारलिंक की तरफ से लगातार अपने नेटवर्क को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी नए-नए कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च कर रही है। TweakTown की रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स 250-350 Mbps तक की स्पीड का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि कंपनी की साउथ ऑस्ट्रेलियन रीजन में औसत स्पीड 50-60Mbps है।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button