‘पुष्पा 2’ में कैमियो, श्रीलीला की आ रही 2 और पैन इंडिया फिल्म
‘पुष्पाः द राइज’ के ‘ऊं उंटवा’ से जिस तरह सामंथा रुथ प्रभु लाइमलाइट में आईं. उसी तरह ‘पुष्पा 2: द रूल’ में ‘किसिक’ आइटम नंबर कर श्रीलीला ने पैन इंडिया लेवेल की पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन बहुत कम लोग ही उनके बारे में जानते हैं. श्रीलीलाल अभी 23 साल की हैं. करने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला के बारे में आप शायद बहुत कम जानते हैं.
श्रीलीला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह बॉलीवुड नए नवेले स्टारकिड संग लीड रोल प्ले करेंगी. यह स्टारकिड की दूसरी फिल्म होगी. जबकि श्रीलीला की पहली हिंदी फिल्म होगी. इसके अलावा वह तेलुगु इंडस्ट्री के स्टार एक्टर संग काम कर रही हैं. तेलुगु स्टार संग श्रीलीला की फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है.
श्रीलीला तेलुगु स्टार नितिन संग फिल्म ‘रोबिनहुड’ में नजर आएंगी. फिल्म के दो गाने भी आ चुके हैं. फिल्म इस क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होगी. ‘पुष्पा 2’ से पॉपुलैरिटी पाने के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है.
श्रीलीला ने नितिन से पहले महेश बाबू, नंदमुरी बालाकृष्ण और रवि तेजा समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्मी करियर अभी 7 साल का हुआ है. इतने कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है.
श्रीलीला इसके बाद बॉलीवुड फिल्म में दिखाई देंगी. यह उनकी डेब्यू फिल्म होंगी और इब्राहिम अली खान के अपॉजिट नजर आएंगी. जी हां, वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की दूसरी फिल्म ‘दिलेर’ में दिखाई देंगी.
‘दिलेर’ एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसमें मैराथन रनर की कहानी है. फिल्म की शूटिंग अगस्त में लंदन में होनी थी, लेकिन यूके में बढ़ते तनाव और विरोध की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इसके लंदन शेड्यूल को कैंसिल कर दिया था.
‘दिलेर’ की शूटिंग के दौरान श्रीलीला और इब्राहिम अली खान की केमेस्ट्री काफी अच्छी हो गई है. हाल में ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ सॉन्ग में श्रीलीला की परफॉर्मेंस देखकर उन्हें प्रेज किया था और उनके पोस्ट पर कमेंट किया था.
बता दें, इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी. इसे दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी डायरेक्ट किया है.