…’ महात्मा गांधी पर बयान देकर फंसे सिंगर, अभिजीत भट्टाचार्य ने मचाया बवाल
नई दिल्ली: प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्मों के लिए खूब हिट गाने गाए. लोग उन्हें सुपरस्टार की आवाज बताने लगे थे. वे सालों बाद अपने एक विवादित बयान की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं. सिंगर ने महात्मा गांधी पर बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है, जिन्हें पूरा देश राष्ट्रपिता कहकर संबोधित करता है. आजाद भारत की नींव रखने में उनका योगदान बहुत बड़ा है.
महात्मा गांधी पर अभिजीत भट्टाचार्य के बयान का लोग विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट पर शुभंकर मिश्रा से कहा, ‘संगीतकार आरडी बर्मन महात्मा गांधी से भी बड़े थे. महात्मा गांधी जैसे राष्ट्रपिता थे, वैसे ही आरडी बर्मन संगीत की दुनिया में राष्ट्रपिता थे.’ सिंगर यहां भी चुप नहीं रहे. उन्होंने महात्मा गांधी पर तीखा हमला किया. सिंगर ने उन्हें पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, भारत के नहीं. भारत पहले से ही अस्तित्व में था, पाकिस्तान बाद में भारत से अलग होकर बना. महात्मा गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता कहा गया है. वे पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए जिम्मेदार थे.’
आरडी बर्मन ने अभिजीत भट्टाचार्य से एक बंगाली फिल्म से लॉन्च किया था, जिसमें उन्हें आशा भोंसले के साथ गाने का मौका मिला था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में आरडी बर्मन के साथ एक सिंगर के रूप में स्टेज शो किया था. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, विजय आनंद, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, सनी देओल, संजय दत्त, गोविंदा, अक्षय खन्ना, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, ऋतिक रोशन जैसे बॉलीवुड सितारों के लिए गाने गाए हैं. सिंगर ने ‘वादा रहा सनम’, ‘खुद को क्या समझती है’, ‘क्या खबर थी जाना’ जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई बड़े हिट दिए.