फिल्म ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू,सेट पर आफताब शिवदासानी-रितेश देशमुख संग आए नजर
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपकमिंग फिल्म ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. ‘मस्ती 4’ में आफताब के अलावा रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे. अफताब शिवदासानी ने सोशल मीडिया पर ‘मस्ती 4’ के पहले दिन की शूटिंग की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
आफताब शिवदासानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों की झलक दिखाई है. पहली फोटो में वह एक क्लैपबोर्ड पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर ‘मस्ती 4’ लिखा हुआ है. दूसरी तस्वीर में वे अपने को-एक्टररितेश देशमुख के साथ पोज दे रहे हैं. एक और तस्वीर में दिग्गज एक्टर जितेंद्र टीम के साथ पोज देते हुए नजर आर रहे हैं.
आफताब शिवदासानी ने शेयर की तस्वीरें
अपकमिंग फिल्म ‘मस्ती 4’ के सेट से फोटोज पोस्ट करते हुए आफताब शिवदासानी ने कैप्शन में लिखा, ‘पागलपंती की शुरुआत हो चुकी है. अब तक का सबसे मजेदार.’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ फिल्म का नाम ‘मस्ती 4’ लिखा है. आफताब शिवदासानी के पोस्ट को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और कहना है कि उन्हें फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
विवेक ओबेरॉय ने किया खास पोस्ट
विवेक ओबेरॉय ने ‘मस्ती 4’ के लॉन्च इवेंट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने मिलाप जावेरी और रितेश देशमुख का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब मस्ती 4 ऑफिशियली एक लव स्टोरी है. ब्रोमांस की शुरुआत हो गई है. पहली फिल्म के बाद से 20 साल की मस्ती. माफ करना दोस्तों, लॉन्च पर नहीं आ सका मिलाप जावेरी, आफताफ शिवदासानी और रितेश देशमुख शूट पर जल्द ही मिलूंगा.’