व्यापार

रॉकेट बना रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी का शेयर

बाजार में बिकवाली के बीच रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयरों की खरीदारी को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में यह शेयर करीब 4% की बढ़त के साथ ट्रेडिंग के दौरान 1318.10 रुपए तक पहुंच गया और अंत में 3.82% की उछाल के साथ 1303.20 रुपए पर बंद हुआ। शुक्रवार को शेयर बाजार में छुट्टी थी और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार बंद रहा। अब सोमवार को सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के शेयर पर निवेशकों की नजरें होंगी, क्योंकि एक्सपर्ट्स इस पर बुलिश नजर आ रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यह शेयर 55% तक बढ़ सकता है।

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) द्वारा मजबूत तिमाही नतीजे पेश करने के बाद प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) पर पॉजिटिव रुख बरकरार रखा है। कुछ ब्रोकरेज द्वारा अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल ने सिग्नेचर ग्लोबल शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस 2007 रुपए तय किया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने 2,000 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह शेयर के 56% की अनुमानित तेजी को दिखाता है।

बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल की चालू वित्त वर्ष (2024-25) की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग करीब तीन गुना होकर 2,780 करोड़ रुपए रही है। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही में यह 980 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लगभग तीन गुना होकर 5,900 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,860 करोड़ रुपए थी। सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपए रही थी। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 4.15 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हासिल किया। एक साल पहले की समान अवधि में 19.92 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। पिछले साल की सितंबर तिमाही में कुल आय 121.16 करोड़ रुपए से बढ़कर 777.42 करोड़ रुपए हो गई। 

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button