शाह-योगी, नीतीश-शाह, मोदी-नायडू ने दिखा दिया एनडीए, इंडिया गठबंधन से कैसे आगे
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस शपथग्रहण समारोह में एनडीए के प्रमुख सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू भी नजर आए। शपथग्रहण समारोह की तस्वीरों से ही एनडीएन ने राजनीतिक विरोधियों को संदेश भी दे दिया। तस्वीरों में एनडीए की इंडिया धड़े के मुकाबले साफ बढ़त नजर आई।
इंडिया धड़े को NDA का संदेश
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन बंटा नजर आ रहा है। अडानी विवाद के मुद्दे पर इंडिया धड़े के प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी अलग ही राग अलाप रहे हैं। संसद में अडानी के मुद्दे पर तो दोनों दलों ने विरोध प्रदर्शन से साफ तौर पर किनारा कर लिया। वहीं, लोकसभा में सीटों के बैठने की व्यवस्था को लेकर सहयोगी दल कांग्रेस गठबंधन से नाराज नजर आ रहे हैं। दूसरी, तरफ पीएम मोदी की चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ जिस गर्मजोशी से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है, उसे हम साथ-साथ हैं… का संदेश साफ मिल गया है।
योगी-शाह के बीच नहीं दिखी दरार
मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की खबरें लगातार आ रही थीं कि अमित शाह और यूपी के सीएम योगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दबी जुबान से ऐसा कहा जा रहा था कि शाह की तरफ से सीएम योगी को किनारे करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, शपथग्रहण में यह अफवाह भी हवा होती नजर आई। मंच पर अमित शाह और सीएम योगी जिस तरह एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिले, उससे सभी अटकलों पर विराम लग गया।
नीतीश के साथ शाह की बॉन्डिंग
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार जिस तरह से अमित शाह से मिले भी उसके भी राजनीतिक मायने लगाए जा रहे हैं। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से अभिवादन के बाद काफी देर तक एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए। इस दौरान दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट पूरी कहानी कह रही थी। फडणवीस के शपथग्रहण समारोह में सीएम योगी और नीतीश कुमार एक साथ ही बैठे थे।
मोदी-नायडू की तस्वीरों से संदेश
संसद में वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से विरोध जारी है। इसके साथ ही टीडीपी के सांसद की तरफ से बिल को लेकर सत्ता के रुख के विपरीत बातें सामने आईं थी। इस बीच वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर टीडीपी और बीजेपी में मतभेद की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि, पीएम मोदी और नायडू ने जिस तरह से मंच पर एक दूसरे से मुलाकात उससे मतभेद जैसी कोई बात नहीं दिखी।