टैरो कार्ड्स से करें भविष्य के दर्शन
मेष- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम बिताने का मौका मिलेगा। व्यापार में अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। एसिडिटी के कारण तकलीफ हो सकती है।
वृष- आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। संतान किसी गलत संगति में पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें। नए बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी दोस्त से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं।
मिथुन- आज का दिन मिथुन राशि वालों के करियर में अच्छी सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के साथ-साथ कार्यभार में भी बढ़ोतरी होगी। व्यापार से संबंधित रुकी योजनाएं फिर से चालू होंगी। परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
कर्क- व्यापार कर रहे लोगों का दिन आज बहुत अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। दोस्तों के साथ कुछ पल मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे। इस राशि के बच्चे किसी चीज को खरीदने के लिए जिद कर सकते हैं। पीठ दर्द दूर होगा।
सिंह- आज रिलेशनशिप से जुड़ी हुई परेशानी को दूर करने के लिए पार्टनर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है। माता के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बनाएंगे। सेहत से जुड़ी चिंता दूर होगी।
कन्या- आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। परिवार के साथ किसी दोस्त की शादी में जाने का मौका मिलेगा। लव लाइफ में खुशहाली बनी रहेगी। इस राशि के अविवाहित जातकों का विवाह जल्द ही तय हो जाएगा। संतान को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
तुला- आज का दिन तुला राशि वालों के जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्य पढ़ाई करने में आपकी पूरी मदद करेंगे। बेरंग हो रही लव लाइफ में रंग भरने के लिए कुछ नया ट्राई करेंगे। इस राशि के युवा हर काम को वक्त पर पूरा करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर अधिकारियों के साथ बहस होने की संभावना है। परिवार में चल रही किसी परेशानी को लेकर दोस्तों के साथ बात कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस की कमी देखने को मिलेगी।
धनु- आज का दिन धनु राशि वालों के लिए बाकी दिनों के मुताबिक अच्छा रहने वाला है। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि पहले से और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आएगी। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को भी शामिल करने का विचार बना सकते हैं।
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है। घर में किसी पूजा-पाठ व कीर्तन का आयोजन कर सकते हैं। कारोबार में बड़ों की सलाह कामयाबी दिलाएगी। घर को रिनोवेट करने की योजना बना सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
कुम्भ- आज का दिन वैवाहिक जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। छात्र पढ़ाई में किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचें। बहन-भाई के साथ खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में रहेगा। वजन को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे।
मीन- आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में धीमी गति से काम रहने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी में मधुरता बनाए रखें। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।