खेल

संजू और तिलक की तबाही, अर्शदीप का भूचाल, भारत की की रॉयल जीत

लगातार दो मैच में बिना खाता खोले हुए आउट होने के बाद संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 109 रनों की नाबाद पारी खेली। संजू सैमसन का टी20 क्रिकेट में यह तीसरा शतक था। सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, तिलक वर्मा ने भी 120 रनों की दमदार पारी खेली। इन दोनों के विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 148 रन बनाकर सिमट गई और भारत ने मैच को 135 रनों से अपने नाम कर लिया। ऐसे में आइए इन तस्वीरों में देखते हैं टीम इंडिया की इस रॉयल जीत की कहानी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने कमाल की बैटिंग की और नाबाद 120 रनों कूट दिए। इस सीरीज में तिलक वर्मा के बल्ले से लगातार दूसरा शतक आया। इसके साथ ही वे टी20 में लगातार दो शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन की बराबरी करते हुए दूसरे भारतीय बन गए हैं। अपनी इस पारी में तिलक वर्मा ने 10 छक्के और 9 चौके भी लगाए।

संजू सैमसन ने इस सीरीज के पहले मैच में शतक लगाकर दमदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वे लगातार दो मैच में शून्य पर आउट हो गए। दो मैच में बैक टू बैक डक पर आउट होने के बाद उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन चौथे टी20 में संजू धमाकेदार 120 रनों की पारी खेलकर सबका मुंह चुप करा दिया। संजू ने अपनी पारा में 9 सिक्स और 6 फोर लगाए। इस तरह वे टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो बने।

संजू सैमसन और तिलक वर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए चौथे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला। अभिषेक शर्मा ने संजू सैमसन के पारी की शुरुआत करते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 2 चौके की मदद से सिर्फ 18 गेंद में 36 रन कूट दिए। हालांकि, तेजी के साथ अर्धशतक की तरफ बढ़ अभिषेक शर्मा विकेट के पीछे लपके गए और उनके रूप में टीम इंडिया को एकमात्र झटका लगा।

बल्लेबाजी में तिलक और संजू की तबाही के बाद आधी रात को अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को अपने घर में घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया। अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में विकेट लेकर सनसनी मचा दी। अर्शदीप ने मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी में अर्शदीप की इस विस्फोटक शुरुआत से ही टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई थी।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button