शपथ ग्रहण में सलमान-संजय दत्त एक जैसे लुक में दिखे , माधुरी भी शामिल
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मुंबई में इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं. राजनेताओं के अलावा बिजनेस, फिल्म और खेल जगत की हस्तियां भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान से लेकर शाहरुख, संजय दत्त समेत कई हस्तियों के शामिल होने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान संजय दत्त और सलमान खान एक साथ बैठे नजर आए. आइए जानते हैं और कौन-कौन बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुए हैं.
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में यूं हर बड़ी हस्ती ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. लेकिन बात अगर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की करें तो इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित पति नेने संग, विक्की कौशल, सिद्धार्थ रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर पहुंचे हैं. सलमान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को देख फैंस को फिल्म साजन की याद आ गई
इस खास दिन पर बॉलीवुड स्टार्स के अलावा डायरेक्टर्स भी इस शपथ समारोह का हिस्सा बने हैं. इस दौरान अनुपमा फेम टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और एक्टिंग की दुनिया के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी, बोनी कपूर और एकता कपूर ने भी देवेंद्र फडणवीस की शपथ ग्रहण समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई ह
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की इस शपथ ग्रहण समारोह में हर क्षेत्र के दिग्गजों ने अपनी मौजदूगी दर्ज कराई है. खबरों की मानें तो कुल मिलाकर आजाद मैदान में 2,000 से ज्यादा वीवीआईपी की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं40 हजासे से ज्यादा लोगों की खास व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं