35 हजार तक सैलरी, 4000 नौकरियां, जानिए कहां मिलने जा रहा मेगा रोजगार
मेरठः योगी सरकार की ओर से यूपी में रोजगार के (UP Jobs) अवसर बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में आज मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले की खासियत यह है कि यहां 35 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. इस मेले में निजी क्षेत्र की 40 कंपनियां 4000 रोजगार लेकर आ रही हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ में आज वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.उनके मुताबिक वैसे तो प्रत्येक माह सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित होता है. इसके साथ साथ अलग अलग शिक्षण संस्थाओं में भी विभाग सरकार की मंशा के अनुसार रोजगार मेले लगा रहा है. मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाना है.
आज यहां लगेगा रोजगार मेलाः उनके मुताबिक शनिवार को गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई हैं. शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि दोपहर से दिन ढलने तक इस रोजगार मेले में कोई भी आकर इंटरव्यू दे सकता है. इस मेले में 42 कंपनियां 4000 जॉब ऑफर लेकर आ रहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मेले में करीब 5000 युवा भाग ले सकते हैं.
कितनी तनख्वाह मिलेगीः उन्होंने बताया कि अलग सेक्टर की कई कम्पनियों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र, रिटेल सेक्टर, सर्विस सेक्टर औऱ फार्मा सेक्टर समेत बीमा क्षेत्र औऱ टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि यहां आएंगे. उन्होंने बताया कि न्यूनतम 10 से अधिकतम 35 रुपए प्रति माह तक की नौकरी ऑफर की जाएगी.
किसी तरह कोई शुल्क नहींः उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक युवतियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. पूरी प्रक्रिया पूरी तरफ से मुफ्त है. जो भी युवा नौकरी तलाश रहे हैं वह इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं. एक से अधिक कम्पनियों में भी युवाओं को साक्षात्कार देने का अवसर यहां दिया जा रहा है. उसके बाद ये युवाओं को ही तय करना है कि वह किस कम्पनी में काम करना चाहेंगे.
ऑफर लेटर तुरंतः उन्होंने बताया कि सिलेक्शन हो जाने के बाद कंपनी की ओर से तुरंत जॉब लेटर दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए. इसके लिए उन्हें सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है . साथ ही जिनका पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ वह भी रोजगार मेले में हेल्प डेस्क के जरिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. सभी शैक्षिक दस्तावेज और प्रमाण पत्र लाने होंगे.