अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के से भड़का रूस ! पुतिन का कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला, हिला दिए 6 देश

International Desk: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे रूस ने यूक्रेन की राजधानी  कीव  पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हमले से कई दूतावास और इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।  
 यूक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइल  का इस्तेमाल करने के बाद रूस ने इस हमले को अंजाम दिया। रूस ने दावा किया कि यह हमला यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया, ताकि यूक्रेन के हालिया हमलों का जवाब दिया जा सके।

रूस ने कीव पर 5 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और  यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया।  यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, 40 ड्रोन भी मार गिराए गए, जबकि 20 ड्रोन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। हालांकि, मिसाइल और ड्रोन के मलबे से कई लोग घायल हुए।  रूस ने  हमले में इस्कंदर मिसाइलों  का भी इस्तेमाल किया।   इस हमले से कीव में 630 आवासीय भवन, 16 चिकित्सा केंद्र और 30 स्कूल व किंडरगार्टन में हीटिंग सिस्टम ठप्प हो गए।   मलबे से कई क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा, जिसमें एक कार्यालय, गैस पाइप और सड़कें शामिल हैं। 5 कारें जलकर खाक हो गईं, और एक निर्माणाधीन इमारत में आग लग गई।  
 
यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में अल्बानिया, अर्जेंटीना, फिलीस्तीन, उत्तर मकेडोनिया, पुर्तगाल और मोंटेनेग्रो  जैसे कई देशों के दूतावासों को नुकसान पहुंचा। दूतावासों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। पुर्तगाल ने रूस के चार्जड  affaires को विरोध दर्ज कराने के लिए बुलाया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह यूक्रेन के रोस्तोव क्षेत्र  में किए गए मिसाइल हमले का जवाब था। रूस ने कहा कि यह हमला पश्चिमी समर्थकों  द्वारा यूक्रेन को दी जा रही मदद का भी प्रतिकार है।  यूक्रेनी राष्ट्रपति  वोलोदिमीर जेलेंस्की  ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की औअंतरराष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद दिया, जिन्होंने यूक्रेन को अधिक वायु रक्षा प्रणालियां देने का भरोसा दिलाया।  इस बीच, रूस ने  खेरसोन  शहर पर भी भारी गोलाबारी की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। 

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button