3000% रिटर्न के बाद राजेश्वरी कैन्स कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को होगा फायदा
बिजनेस डेस्कः पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी राजेश्वरी कैन्स (Rajeshwari Cans) ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि प्रत्येक शेयरधारक को उनके पास मौजूद 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 10 रुपए फेस वैल्यू का एक नया शेयर बोनस के रूप में मिलेगा। यह फैसला पिछले तीन वर्षों में कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को लगभग 3000 प्रतिशत रिटर्न देने के बाद किया गया है।
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2024 तय की गई है यानि इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस शेयर का ऐलान अक्टूबर में किया गया था।
26 नवंबर 2021 को राजेश्वरी कैन्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 21 रुपए थी। शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को शेयर 642.95 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह 3 साल में रिटर्न बना 2961.67 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले शेयर में 50000 रुपए लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 15 लाख रुपए से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपए का निवेश 30.6 लाख रुपए बन गया होगा।
राजेश्वरी कैन्स के शेयर BSE SME पर 15 अप्रैल 2021 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर की कीमत 3114.75 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 337 करोड़ रुपए से ज्यादा है। शेयर एक साल में 309 प्रतिशत और केवल 1 सप्ताह में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 19.66 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।