छत्तीसगढ़

बारिश के बाद गिरा रायपुर का पारा, अब और बढ़ेगी सर्दी, जानिए अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

राजधानी रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. बता दें कि तापमान सामान्य से काफी नीचे होने की वजह से शीत दिवस की स्थिति जैसी बनी हुई है.

रायपुर. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. दरअसल दो दिशाओं से आने वाली हवा के प्रभाव की वजह से रायपुर समेत आसपास के इलाकों का मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. तापमान सामान्य से नीचे होने और दो दिन से धूप नहीं निकलने की वजह से दिन में कंपकंपी छूट रही है. अगले तीन दिन सुधार की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश के आसार बने जताई थी. तापमान सामान्य से काफी नीचे होने की वजह से रायपुर, बिलासपुर समेत की इलाकों में शीत दिवस की स्थिति जैसी बनी हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में उत्तर और दक्षिण की हवा प्रवेश कर रही है. दक्षिण की हवा सामान्यतः गर्मी और नमीयुक्त है, वहीं उत्तर की हवा ठंडी के साथ शुष्कता लिए हुए है. दोनों हवा रायपुर समेत मध्य इलाके में आपस में मिल रही हैं, जिसकी वजह से यहां का मौसम बदला हुआ है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में कुछ एक इलाकों में बेहद हल्की बारिश भी हो रही है, जो आंकड़ों में दर्ज नहीं हो रहा. अगले तीन दिनों तक इस तरह की संभावना बनी हुई है.

सुबह काफी देर तक दिख रहा है कोहरा का असर
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक दक्षिण हवा के आगमन की निरंतरता बनी हुई है, जिसका असर मध्य इलाके में नजर आ रहा है. इसके प्रभाव से दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे जा चुका है और ठंड का प्रभाव महसूस हो रहा है. हवा की दिशा अनियमित है, जिसके कारण रात का पारा सामान्य से अधिक है और सुबह के वक्त काफी देर तक कोहरा असर दिखा रहा है. तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होने और लगातार गहरे बादल छाए रहने की वजह शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है. शहरी इलाकों की तुलना में इसका प्रभाव आउटर में अधिक महसूस हो रहा है और लोगों को दिन में भी गर्म कपड़े की आवश्यकता हो रही है.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button