नागवंशी समाज का गौरव दिवस महासम्मेलन में शामिल सीएम ने दी कई विकास योजनाओं की सौगात
जशपुर: एक दिवसीय दौरे पर सीएम विष्णु देव साय जशपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री नागवंशी समाज के गौरव सम्मेलन में शामिल होने आए थे. सीएम ने इस मौके पर नागवंशी समाज के विकास के लिए कई विकास योजनाओं की सौगात दी. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि बगीजा में एक करोड़ की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए तीन एकड़ की जमीन का पट्टा भी समाज को सौंपा गया.
नागवंशी समाज का गौरव सम्मेलन: सीएम ने सम्मेलन के मंच से कहा कि सभी समाज के विकास में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है. सीएम ने कहा कि सभी को शिक्षा हासिल करनी चाहिए. शिक्षा से समाज का विकास और इंसान की तरक्की होती है. सीएम ने कहा कि नशा का सेवन भी लोगों को छोड़ देना चाहिए. नशा समाज में घुन की तरह काम करता है. इंसान की जिंदगी को बर्बाद कर देता है. समाज के विकास में भी नशा रोड़ा बनता है.
केंद्रीय योजनाओं की तारीफ: सीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार युवाओं और आदिवासियों के लिए काम कर रही है. सीएम ने कहा कि नवा रायपुर में आदिवासी समाज के आदर्श महापुरुषों की गाथा को बताने के लिए संग्रहालय का निर्माण भी करा रहे हैं. सीएम ने कहा कि बनने वाले संग्रहालय का उदघाटन पीएम मोदी के हाथों कराया जाएगा.
सोशल मीडिया और फोन पर सीएम की नसीहत: सम्मेलन में सीएम ने कहा कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का आज कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. हमारे युवा फेसबुक पर दोस्ती कर अपना सबकुछ लुटा दे रहे हैं. घर के बड़े लोगों को चाहिए कि वो बच्चों पर ध्यान रखें. बच्चों के बीच अच्छी शिक्षा जाए इसपर विचार करें. बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले इसका ध्यान रखा जाना चाहिए. सीएम ने इस मौके पर आदिवासी बच्चों के बीच जाति प्रमाण पत्र भी बांटे.