धड़ाम से गिरी 512GB स्टोरेज वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत, 80,000 रुपये वाला फोन 45,000 में
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल शुरू हो चुकी है, जिसमें ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का लाभ मिल रहा है. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक शानदार मौका है.
खासतौर पर अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Infinix Zero Flip 5G पर मिलने वाला डिस्काउंट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह फोन अब केवल 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 79,999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट से Infinix Zero Flip 5G खरीदने पर न केवल आपको डिस्काउंट ऑफर मिलेगा, बल्कि और भी कई फायदे दिए जा रहे हैं. 79,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन फिलहाल 49,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन अगर आपके पास फ्लिपकार्ट द्वारा चयनित बैंकों का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, तो आप इसे अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट के साथ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 1 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2024 तक चलेगी, जिसके दौरान आप इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
इनफिनिक्स जीरो फ्लिप एक अत्याधुनिक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें 6.9 इंच का AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही, कवर डिस्प्ले के रूप में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.64 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. यह फोन 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिससे इसे इस्तेमाल करना काफी सुगम हो जाता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Infinix Zero Flip 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. फोन की बैटरी क्षमता 4720 mAh है, जिसे 70W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
इस शानदार स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में खरीदने का यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. 512GB स्टोरेज और दमदार फीचर्स से लैस यह फोन इस कीमत पर एक बेहतरीन डील साबित हो सकता है.