राष्ट्रपति चुनाव, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… सट्टा बाजार किस पर लगा रहा दाव?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जहां डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इस दौरान यहां अमेरिकी राष्ट्रपति चुनने में अहम माने जाने वाले में स्विंग स्टेट्स का मौसम डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुशियां लाने वाला बताया जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव LIVE: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. चुनाव पूर्व सर्वे में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर के अनुमान जताया गया है. ऐसे में अब सभी की नजर एग्जिट पोल के साथ सट्टा बाजार पर भी टिकी हुई है.
ऐसे में सट्टा बाजार की अगर बात करें तो ये सट्टेबाज ट्रंप की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं. चुनावी सट्टेबाजी के सबसे बड़े नामों में से एक, पॉलीमार्केट, ट्रंप की जीत की ओर सबसे ज़्यादा भरोसा जता रहा है. एक घंटे पहले तक इस प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रंप की जीत की संभावना 62 प्रतिशत थी, जबकि हैरिस के जीतने की संभावना सिर्फ 38 प्रतिशत था.
हालांकि कुछ दिन पहले तक प्रिडिक्टइट पर कमला हैरिस की जीत की संभावना ज़्यादा दिख रही थी, लेकिन अब पासा पलट गया है और ट्रंप एक बार फिर बाज़ी में आगे निकल गए हैं.
न्यूयॉर्क स्थित प्रेडिक्शन प्लेटफ़ॉर्म कालशी के मुताबिक, ट्रंप के जीतने की संभावना 59 प्रतिशत है, जबकि हैरिस के जीतने की संभावना 41 प्रतिशत है. वहीं, रिटेल ट्रेडिंग की दिग्गज कंपनी रॉबिनहुड का मानना है कि ट्रंप 58 प्रतिशत वोटों से जीत सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि चुनाव सर्वेक्षणों पर आधारित प्रेडिक्शन मॉडल बता रहे हैं कि दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच भारतीय-अमेरिकियों की नजर अमेरिकी कांग्रेस में सीट पाने या फिर दोबारा चुनाव जीतने पर है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में ‘समोसा कॉकस’ की संख्या बढ़ सकती है.
‘समोसा कॉकस’ अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय-अमेरिकी सांसदों के ग्रुप को दिया गया एक निकनेम है. ‘समोसा’ एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा कृष्णमूर्ति द्वारा अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों के बढ़ते प्रभाव को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया गया. कृष्णमूर्ति, इलिनोइ से यूएस रिप्रेजेंटेटिव हैं.
‘समोसा कॉकस’ में प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों के सदस्य शामिल हैं, जिनकी जड़ें भारत या दक्षिण एशिया में हैं. ये सदस्य, अक्सर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से संबंधित मुद्दों या अमेरिका में दक्षिण एशियाई लोगों के हित के व्यापक मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं.