साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, उजाले को संभालकर नहीं रखा तो अंधेरे को आने में देर नहीं लगती-नड्डा
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर जनादेश परब कार्यक्रम में रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना में भाजपा सरकार के एक साल के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को आगाह किया कि अगर उजाले को संभाल कर नहीं रखोगे, तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती है.
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित साय सरकार के मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज मूल्यांकन करने का भी दिन है. मैं हमेशा कहता हूँ कि उजाले का मजा तभी आता है, जब अंधकार की त्रासदी पहचानते हो.
उन्होंने पांच साल पहले इसी छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को जिताओगे तो इधर एक, दो, तीन, चार गिनोगे और 72,000 रुपए महिलाओं को मिल जाएगा. लेकिन पांच साल में मिला क्या. वहीं आपने विष्णु देव को मुख्यमंत्री के रूप में बिठाया, पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू कर दी, और महतारी वंदन योजना की भी पहली किश्त देने की तैयारी कर ली. यह फर्क पड़ता है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ महतारी वंदन योजना की बात नहीं है, यह नीयत की बात है, और भारतीय जनता पार्टी की नीयत, नीति, कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए समर्पित है, हम सत्ता का जनता की सेवा के लिए उपयोग करते हैं, और कांग्रेस पार्टी सत्ता का उपभोग करने के लिए आती हैं, ये अंतर हमको समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार थी, भ्रष्टाचार की, करप्शन की, कमीशन की, क्रिमिनलाईजेशन की, अपीजमेंट की, वोट बैंक की, फूट डालो, राज करो की थी. लेकिन मोदी जी ने सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि सारे देश में एक नई संस्कृति का इजात किया. राजनीति के काम करने का रंग-ढंग, तौर-तरीका, कार्यशैली और संस्कृति को बदल डाला. भाई-भतीजावाद को धत्ता दिखा दिया, जातिवाद को समात कर दिया. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर विकास, विकास और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया हैं, और हम उस रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति के जनक हैं.