छत्तीसगढ़
गरियाबंद जिले के मैनपुर कुल्हाड़ीघाट पहाड़ी पर पुलिस ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त
मैनपुर, 10 जनवरी 2024|गरियाबंद जिले के मैनपुर कुल्हाड़ीघाट मटाल पहाड़ी पर नक्सली कैंप पर पुलिस का धावा, सामान छोड़कर भागे खड़े हुए नक्सली,सर्चिंग पर निकली CRPF और DRG की टीम की कार्यवाही। 40 से अधिक नक्सलियों का होने का अनुमान। नक्सली जंगलों और पहाड़ों का लाभ उठाकर छिपते हुए भाग निकले।
मैनपुर कुल्हाड़ीघाट मटाल के पहाड़ों के ऊपर हुई घटना। पुलिस को मिली सफलता। जब्त सामानों में पिट्ठू बैग और नक्सलियों का राशन बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले ने की घटना की पुष्टि।