रोजगार

PM Internship Scheme: युवाओं के पास बड़ा मौका, 1.55 लाख से ज्यादा ने किया रजिस्ट्रेशन, हर माह मिलेंगे रु 5 हजार

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के तहत देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के जरिए व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इस योजना को सरकार द्वारा 2024 के केंद्रीय बजट में घोषित किया गया था, और अब तक 1.55 लाख से ज्यादा युवाओं ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है।

PM Internship योजना के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हुए थे और इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है। बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन मोड में ही होगा।

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Oct, 2024 12:07 PM

pm internship scheme internship scheme practical experience

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के तहत देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के जरिए व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इस योजना को सरकार द्वारा 2024 के केंद्रीय बजट में…

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के तहत देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के जरिए व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इस योजना को सरकार द्वारा 2024 के केंद्रीय बजट में घोषित किया गया था, और अब तक 1.55 लाख से ज्यादा युवाओं ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है।

PM Internship योजना के लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हुए थे और इसके लिए आवेदन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है। बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन मोड में ही होगा।PauseUnmute

Loaded: 35.79%

Remaining Time -7:31Close Player

योजना का उद्देश्य
 PM Internship Scheme का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके स्किल्स को विकसित करने का मौका देना है ताकि वे अपने करियर की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सकें। योजना के तहत अगले 5 सालों में देश की टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को एक साल की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। ये कंपनियां कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा वेब पोर्टल पर सूचीबद्ध की गई हैं, जहां 24 सेक्टर्स में इंटर्नशिप के मौके पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इस इंटर्नशिप के तहत प्रति माह चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए की राशि हासिल होगी, और इसके साथ ही साल में एक बार उन्हें अलग से 6000 रुपए की राशि भी दी जाएगी। बता दें, कि इस इंटर्नशिप की कुल अवधि 12 महीनों की होगी।

upGrad का सहयोग: 200 करोड़ रुपये का निवेश
एडटेक कंपनी upGrad ने इस योजना को और मजबूती देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसके तहत 2024-25 में एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। upGrad का Intern-Zip Program खासतौर पर 20-24 साल की उम्र के युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें तकनीकी ज्ञान, सॉफ्ट स्किल्स, और प्रोफेशनल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button