बायोडेटा का बोर्ड लेकर शादी के लिए दूल्हा खोजने निकली लड़की, हैरान हुए लोग!
आजकल शादी के लिए लड़का-लड़की खोजना काफी आसान हो गया है. लोग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स या ऐप पर अपना अकाउंट बनाते हैं और फिर उसमें अपनी शर्तों के अनुसार पार्टनर खोजते हैं. कई लोग आज भी अखबारों में विज्ञापन छपवाकर अपने लिए साथी की तलाश करवाते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को लड़का खोजने के लिए रोड पर निकले देखा है? इन दिनों मुंबई की एक लड़की का वीडियो वायरल (Woman search man to marry on road) हो रहा है, जो रोड पर अपने लिए लड़का खोजने निकली है. उसने अपना बायोडेटा एक बोर्ड पर छपवा लिया है और एक बेहद फेमस जगह पर उसे लेकर खड़ी हो गई है.
इंस्टाग्राम यूजर सयाली सावंत 29 साल की हैं और मुंबई (Girl search man with height criteria) की रहने वाली हैं. हाल ही में वो गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल के पास एक बोर्ड लेकर खड़ी हो गईं. उन्हें देखकर लोग काफी हैरान और एंटरटेन हुए. वो इसलिए क्योंकि इस बोर्ड पर उनका बायोडेटा छपा हुआ था. दरअसल, वो एक कंटेंट क्रिएटर हैं और लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड करने के लिए उन्होंने यूं बायडेटा लेकर वीडियो बनाया.