महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ सड़कों पर उतरा जनसैलाब, वायरल वीडियो फर्जी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा गर्म हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ईवीएम से चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया है। वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने मांग की है कि चुनाव आयोग विपक्ष को ईवीएम की जांच करने का मौका दे।
इस बीच अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सड़क पर हजारों लोगों की भीड़ को नारेबाजी करते देखा जा सकता है। ये लोग ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’ के नारे लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां भारी संख्या में लोग ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘वो भाई ए तो महाराष्ट्र में EVM हटाने को लेकर जनता का जन सैलाब सड़क पर उतर गया है, अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगी तैयारी, सूत्र’ इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
आजतक ने फैक्ट चेक में पाया कि ये जनवरी 2024 में दिल्ली के जंतर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो है।