CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा दिखाने का ओपी चौधरी का आरोप
रायपुर: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. अधिवेशन की शुरुआत से पहले ही भारत के नक्शे पर विवाद खड़ा हो गया. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि भारत का गलत नक्शा अधिवेशन के पोस्टर में दिखाय गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने संविधान की मर्यादा को तार तार कर दिया, संविधान की शपथ का खुला उल्लंघन किया है. अधिवेशन में कांग्रेस के लगाए पोस्टर पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है.
भारत का गलत नक्शा लगाने का आरोप: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए ओपी चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में चौधरी ने लिखा है कि कांग्रेस ने संविधान की शपथ लेकर उसका खुला उल्लंघन किया है. देश को बांटकर राज करने का काम किया. भारत का गलत नक्शा पेश कर देश के लाखों करोड़ों लोगों का दिल दुखाया है.
मोहब्बत की दुकान चलाने वाले कांग्रेस के नेता विभाजन की दुकान चला रहे हैं. ये देश को बांटने वाला काम कर रहे हैं. कांग्रेस का ये कृत्य पूरे देश देख रहा है. – ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
बेलगावी में कांग्रेस का अधिवेशन: भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर भारतीय जनता पार्टी सवाल खड़े कर रही है. ओपी चौधरी ने पूछा है कि मोहब्बत की दुकान में ये विभाजन का सामान कहां से आ रहा है. आरोप है कि कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन में जो भारत का नक्शा दिखाया गया उसमें पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर का भी हिस्सा था. पोस्टर पर विवाद बढ़ने के बाद अधिवेशन से वो पोस्टर हटा लिया गया है.